Chhattisgarh

मानसून की बेरूखी के बीच विद्युत अवरोध के चलते खरीफ की सिंचाई नहीं कर पा रहे किसान

Share

रायपुर । मानसून की बेरुखी के चलते किसान सांसत् में हैं । बरसाती पानी के भरोसे खेती करने वाले किसान तो आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं पर जिन किसानों के पास स्वयं के सिंचाई साधन है वे विद्युत अवरोध की वजह से परेशान हैं । शाम ढले से देर रात तक अघोषित विद्युत अवरोध की वजह से किसानों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है ।

ऐसे किसानों की समस्या व आक्रोश को लेकर किसान नेता पारस नाथ साहू ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आरंग के अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा को सौंप विद्युत अवरोध बंद न किये जाने पर आंदोलनात्मक रुख अपनाने की चेतावनी दी है । इस अवसर पर आरंग पहुंचे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा का ध्यानाकर्षण साहू द्वारा कराये जाने पर शर्मा ने भी साथ जा अनुविभागीय अधिकारी से किसानों के इस जायज मांग से विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अविलंब सूचित कर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रबंध कराने का आग्रह किया है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button