Madhya Pradesh
खाद की कमी से किसान और महिलाएं परेशान

प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में मंगलवार की सुबह किसानों और महिलाओं की परेशान करने वाली स्थिति सामने आई। खाद की कमी के कारण महिलाएं और किसान सुबह चार बजे से सोसायटी परिसर में लंबी कतार में खड़े रहे, लेकिन बावजूद इसके उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल सका। देर रात से अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों और महिलाओं की परेशानी देखते ही बन रही थी। कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने मीडिया से कहा कि सरकार सजग है और यदि किसानों को खाद की समस्या होगी तो उन्हें घर-घर जाकर बोरी वितरित की जाएगी, लेकिन आज की तस्वीरें इस दावे के बावजूद वास्तविक स्थिति को उजागर करती हैं। इछावर ब्लॉक में खाद की मांग अधिक और उपलब्धता कम होने के कारण किसानों को रात भर जागकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा, जिससे उनकी नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ गई है।







