किसानों का देवास में आंदोलन तेज, राहुल इनानिया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में रेलवे भूमि अधिग्रहण और जेसीबी द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने के विरोध में चल रहे किसानों का शांतिपूर्ण आंदोलन बुधवार रात अचानक उग्र हो गया। पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल इनानिया को शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया, जिसके बाद किसान और नेता देर रात पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि उनकी फसल बिना सहमति नष्ट की जा रही है, इसलिए वे शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे, लेकिन गिरफ्तारी ने आंदोलन को उग्र कर दिया। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को खातेगांव थाने का घेराव करने और संदलपुर से बड़ी संख्या में किसानों के जुटने की संभावना है। स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है। कांग्रेस और किसान संगठनों में आगे की रणनीति को लेकर मंथन जारी है और गुरुवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।







