Chhattisgarh

पुश्तैनी जमीन पर कब्जा दिलाने किसान की भूख हड़ताल

Share

गरियाबंद में अमलीपदर तहसील के खरीपथरा गांव के निवासी मुरहा नागेश अपनी पुश्तैनी जमीन का हक पाने के लिए परिवार सहित ठंड में जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। मुरहा की जमीन पर मोती राम और अन्य लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की, जबकि प्रशासन ने बंदोबस्त सुधार के दौरान रिकॉर्ड में त्रुटि के चलते मुरहा की जमीन को दो हिस्सों में बदल दिया था। इससे मुरहा बार-बार फसल उगाने के बावजूद नुकसान झेल रहे हैं। प्रशासन ने इस स्थिति को सुधारने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की 10 सदस्यों की टीम गठित की है, जो पूरे गांव के किसानों के रकबे की रिकॉर्डिंग और नए सिरे से मैपिंग कर स्थाई बटांकन करने में जुटी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button