ChhattisgarhCrime
परिजन बोले -नाबालिग को शैतान का भय दिखाकर मानसिक रूप से किया प्रताड़ित, मौत

गरियाबंद। जिले के सुरसाबांधा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल इलाज के नाम पर एक नाबालिग को तीन महीने तक बंधक बनाकर रखने और कथित रूप से उसका धर्मांतरण कराने की कोशिश का आरोप लगा है। उक्त मामले में परिजनों का कहना है कि सही इलाज नही मिलने और संदिग्ध हालत में नाबालिग की मौत हुई ।
मामला राजिम थाना क्षेत्र स्थित सुरसाबांधा गांव का है। गांव की ईस्वरी साहू पर परिजनो ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि ईस्वरी साहू ने नाबालिग को शैतान का भय दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और इलाज के नाम पर उसे अपने कब्जे में रखा।
