डोली लेके आजा… को देखने कपल्स के साथ फैमिली भी आए देखने
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा… शुक्रवार को राजधानी के प्रभात टॉकीज के साथ ही छत्तीसगढ़ के 26 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई। नाम के अनुरूप बनी फिल्म को देखने कपल्स तो आए ही साथ ही काफी संख्या में फैमिली भी फिल्म को देखने के लिए पहुंचे। पहला शो समाप्त होने के बाद बाहर निकले दर्शकों का कहना था कि मनोरंजन के साथ ही पैसा वसूल फिल्म है, जिसमें हंसी-मजाक के साथ थोड़ा डरावना सीन काफी पसंद आया।
उल्लेखनीय हैं कि निर्माता-निर्देशक महेन्द्र महेश्कर की यह डेब्यू फिल्म है, लेकिन इसके निर्माण में उनकी मेहनत रंग लाई है यह कहा जा सकता है। फिल्म के मुख्य किरदार किशन सेन और मंजिमा शांडिल्य की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद ऐसा कहा जा सकता है। फिल्म के गानों ने पहले ही धूम मचा चुका है और अब उसे पर्दे पर देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर इंज्वाय किया। बता दें कि अपनी तरह की यह पहली फिल्म है जिससे होने वाले इनकॅम से जरूरतमंदों के लिए हॉस्पिटल खोला जाएगा जिसकी चर्चा चहुंओर है।