MiscellaneousNational
ब्रिज हादसे में 15 लोगो की मौत, दो गाड़िया लापता

वडोदरा । ब्रिज हादसे में जान जाने वाले की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। प्रशासन का कहना है कि अभी भी तीन लोगनहीं मिले है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और नदी में दो और गाड़िया फंसे होने की उम्मीद है । ब्रिज हादसे के बारे बाते हुए वडोदरा कलेक्टर ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने अभी तक 15 लोगों के शव को निकाल लिया है। इनमे से तीन लोग अभी-भी लापता है लोगों की खोज किया जा रहा है.। साथ ही नदी में दो और गाड़ियों के फंसे होने की संभावनाएं हैं।उन्होंने बताया कि नदी का तेज बहाव और मलबे के कारण बचाव कार्य में कुछ बाधाए आ रही हैं। हालांकि सभी संभव प्रयास किया जा रही हैं।कलेक्टर ने कहा कि लापता लोगों की पहचान और उनकी स्थिति की जांच की जा रही है ।
