CrimeMadhya Pradesh

पत्नी ने दी धमकी- सोनम और राजा वाले केस भूल गए क्या ?

Share

इंदौर । एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और आशिक का खुलासा किया है आरोप है कि पत्नी और बीते सात साल से मकान मालिक  के साथ नजायस रिश्ते में है शादी के बाद से ही पति इस स्थिति में रह रहे थे लेकिन जब इसके खिलाप गया तो पत्नी ने धमकिय देना चालू किया फरियादी दीपक साहू ने बताया कि साल 2019 में उसकी शादी आरती से शादी हुई थी उन दोनों का 8 साल का बेटा भी है हालाकि शादी के बाद से पत्नी का अफेयर मकान मालिक सचिन साहू के साथ अफेयर है दीपक ने बताया कि जब उनके पति अपनी पत्नी के अफेयर का विरोध किया तो आरती ने भयभीत या डरते हुए कहा “सोनम-राजा क्राइम भूलो मत यही..? यही नहीं, उसने कहा कि मेरठ वाली मुस्कान बनकर तुम्हारे भी 36 भाग करके नीले ड्रम में डाल दूंगी ” 

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button