ChhattisgarhCrime
रायपुर में उठाईगिरी का फर्जी मामला: कारोबारी ने रची थी साजिश

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उठाईगिरी का फर्जी नाटक रचा था। कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी कार से नगदी से भरा बैग चोरी हो गया है, लेकिन जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि यह पूरी घटना फर्जी थी। कारोबारी ने ऐसा इसलिए किया था ताकि वह उधारी की रकम चुकाने से बच सके। पुलिस ने मामले में कारोबारी के दोस्त पंकज राठी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
