ChhattisgarhCrime

फर्जी जीएसटी अधिकारी गुप्ता की रिमांड बढ़ी

Share

रायपुर। खुद को जीएसटी विभाग का अधिकारी बता कर लाइजनिंग करने वाला अनिल गुप्ता की रिमांड तीन दिन और बढ़ गई । 14 जुलाई को रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपी को विशेष न्यायालय में पेश किया गया। जहां CBI ने आगे की जांच के लिए अतिरिक्त समय मांगा। कोर्ट ने 17 जुलाई तक CBI रिमांड को मंजूरी दे दी है। अब सीबीआई की सात सदस्यीय टीम अनिल गुप्ता से सघन पूछताछ करेगी। एजेंसी को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े उद्योगपतियों, कारोबारी समूहों और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम उजागर हो सकते हैं। जिन्होंने उसके नेटवर्क का उपयोग कर करोड़ों की टैक्स चोरी को ‘मैनेज’ कराया।अनिल गुप्ता से सीबीआई कुल 47 से अधिक बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। इसमें यह जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कितने समय से जीएसटी अधिकारियों और व्यापारियों के संपर्क में था, किन-किन मामलों में उसने लाइजनिंग की और किन अफसरों या कारोबारियों से करोड़ों का लेन-देन हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button