ChhattisgarhPoliticsRegion
विधायक ईश्वर साहू के नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट,पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी

बेमेतरा। साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के नाम फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। जिसमें इस पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये पोस्ट 24 घंटे पहले किया गया है। वहीं इस पोस्ट के बाद विधायक का बयान भी सामने आया है।विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि, कोई मेरे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर गलत पोस्ट कर रहा है। मेरे छवि को धूमिल करने के लिए ये सब षडय़ंत्र है। इसमें विरोधी पार्टी का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में बेमेतरा एसपी से बात हुई है। छवि को धूमिल करने पर एफआईआर करायी है।
