ChhattisgarhCrimeRegion
आईपीएस के नाम पर बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, एसपी ने खुद दी जानकारी

रायपुर। आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का दुरूपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। आईपीएस शलभ सिन्हा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे दो फर्जी प्रोफाइल बनाए गए हैं और इनसे फ्रेंड रिक्वेस्ट की जा रही है, कृपया प्रोफाइल की रिपोर्ट करें और रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें,हमारी ओर से उचित कार्रवाई की जा रही है। इन फर्जी खतों में प्रोफाइल फोटो एक ही तरह की लगाई गई है, लेकिन कवर फोटो अलग-अलग लगाया गया है।
