ChhattisgarhCrimeRegion

फिर पकड़ाया नकली पनीर,रिपोर्ट आने तक डेयरी किया सील

Share


रायपुर। राजधानी रायपुर में समय-समय पर नकली पनीर खपाये जाने की खबर आते रहती है। एक बार फिर गोकुलनगर इलाके की एक डेयरी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की छापेमारी में एक हजार किलो डिब्बाबंद नकली पनीर पकड़ाया है। जांच में सामने आया है कि यह नकली पनीर भोपाल और मुरैना से मंगाया गया था और इसे रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सप्लाई किया जा रहा था। छापे में पूर्व में नकली पनीर के मामले में पकड़ा गया आरोपित का नाम एक बार फिर सामने आया है,जो इस डेयरी का संचालन कर रहा था।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने तक डेयरी को सील कर दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button