Madhya Pradesh
रेलवे स्टेशन पर फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट गिरफ्तार

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई, जब आरपीएफ ने फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट देव शर्मा को गिरफ्तार किया। देव शर्मा मदमहल का रहने वाला बताया जा रहा है और वह लंबे समय से रनिंग स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन में बेरोक-टोक घूम रहा था। फर्जी लोको पायलट के पास फॉग डिवाइस और वॉकी-टॉकी थे, और उसकी ड्रेस देखकर स्टेशन के लॉबी स्टाफ ने भी उसे आवश्यक उपकरण दे दिए। इंजन के पास शंटर को निर्देश देते समय उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर शटर ने आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के तरीकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।







