ChhattisgarhCrimeMiscellaneousPoliticsRegion

“गुटबाजी से उथल-पुथल में BJP”, दीपक बैज ने अमित शाह के दौरे पर साधा निशाना

Share

रायपुर | छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि भाजपा में गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है और इसी डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर दौरे पर आने वाले हैं। बैज ने दावा किया कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा के कई वरिष्ठ विधायक नाराज हैं और पार्टी के भीतर उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है, जिसे संभालने के लिए अब केंद्र से नेताओं को बुलाया जा रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे से पहले नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर भी दीपक बैज ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पिछले दो–तीन दिनों में नक्सलियों के जो आत्मसमर्पण हो रहे हैं, उन्हें सरकार इवेंट की तरह प्रचारित कर रही है। बैज ने मांग की कि सरकार इन 103 नक्सलियों का पूरा प्रोफाइल जनता के सामने जारी करे, ताकि पता चल सके कि ये वास्तव में सक्रिय नक्सली थे या नहीं। उन्होंने भाजपा शासनकाल की घटनाओं की याद दिलाते हुए कहा कि उस दौरान फर्जी सरेंडर और निर्दोष आदिवासियों की गिरफ्तारी की कई घटनाएं हुई थीं, जिन्हें बस्तरवासी आज भी नहीं भूले हैं।

दीपक बैज ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या अमित शाह नक्सलवाद खत्म करने की कोई गारंटी देंगे? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 2016 में नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन दी गई थी, अब क्या इसे 2026 तक बढ़ाया जाएगा? उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें सिर्फ प्रचार पर ध्यान दे रही हैं, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि नक्सलवाद आज भी मौजूद है और इससे प्रभावित क्षेत्रों में वास्तविक बदलाव नहीं आया है।

बैज के इन तीखे बयानों से स्पष्ट है कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए हुए है और आने वाले समय में अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश की राजनीति और भी गरमा सकती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button