ChhattisgarhMiscellaneous

शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की तिथि में वृद्धि

Share

रायपुर। राज्य सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी है। उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई थी। सीट रिक्त रहने की स्थिति को देखते हुए प्रवेश की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित समय सीमा तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। अब वे निर्धारित नई तिथि तक महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button