ChhattisgarhRegion

सर्पदंश से बचाव सम्बन्धी दो दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर जिले में सर्पदंश से बचाव एवं सर्पदंश से होने वाली मृत्यु पर रोक लगाने हेतु महारानी अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आज बुधवार को समापन किया गया। गुजरात से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.पीसी पटेल और स्नेक बाइट हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रियंका कदम के द्वारा बस्तर जिले के सभी सातों ब्लॉक के बीएमओ, आरएमए और स्टाफ नर्स को सर्पदंश से बचाव तथा उपचार सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान डॉ. पीसी पटेल जिन्हें सर्पदंश से बचाव सम्बन्धी 35 साल का अनुभव और 20 हजार से अधिक सर्पदंश केस के इलाज का अनुभव है, उनके द्वारा बचाव के साथ ही आरंभिक उपचार और सघन ईलाज के सम्बंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। वहीं अध्यक्ष स्नेक बाइट हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी प्रियंका कदम ने सर्पदंश से बचाव के लिए स्थानीय स्तर पर व्यापक जनजागरूकता निर्मित करने पर बल देते हुए विशेष तौर पर वनांचल इलाकों में ग्रामीणों को बचाव सम्बन्धी सतर्कता बरतने के साथ ही त्वरित उपचार के लिए जागरूक किए जाने कहा गया। उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सर्पदंश से बचाव एवं उपचार के लिए जागरूक करने सहित आगामी वर्षा कालीन मौसम के दौरान सर्पदंश से होने वाली जनहानि को कम करना है। इस अवसर पर आईडीएसपी के प्रभारी नोडल डॉ. वीरेंद्र ठाकुर, डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी और अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button