Exit Poll से गदगद शेयर बाजार में तूफानी तेजी… Sensex में 2000 अंकों की उछाल, Nifty 800 अंक चढ़ा
दिल्ली। लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी के अनुमान से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (3 जून) को ऐतिहासिक तेजी दर्ज की गई। स्टॉक एक्सचेंज के सभी प्रमुख बेंचमार्क नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
यह भारतीय स्टॉक मार्केट का ऑलटाइम हाई लेवल है। कल यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। इससे पहले तीन एग्जिट पोल सर्वे में NDA को 400 सीटों के पार बताया गया है। अब देखना ये है कि यह आंकड़ा नतीजों पर कितना सटीक बैठता है। मंगलवार को काउंटिंग के दौरान शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को 2006 प्वाइंट की तेजी के साथ 75,967.74 पर ओपन हुआ। Nifty भी 800 अंकों की बढ़त के साथ 23,337.90 की नई ऊंचाई पर खुला। वहीं, Nifty पीएसयू बैंक सेक्टर में 4.50% से अधिक उछाल देखने को मिला। निफ्टी स्मॉलकैप, मिडकैप लगभग 3% ऊपर हैं।
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय करेंसी मार्केट में रुपए ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है और डॉलर के भाव 0.46 (0.55%) की गिरावट आई है। अभी एक डॉलर की कीमत 83.00 रुपए है।