Politics

Exit Poll 2024 : कांग्रेस एग्जिट पोल से जुड़ी किसी भी डिबेट में शामिल नहीं होगी

Share

Exit Poll 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान के बाद शनिवार (एक जून 2024) की शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे, जिन्हें लेकर कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की. पार्टी ने शुक्रवार (31 मई 2024) को ऐलान किया कि वह एक जून को न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल से जुड़ी बहस में हिस्सा नहीं लेगी.

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आगामी एग्जिट पोल बहस में भाग नहीं लेने के पार्टी के फैसले पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग नहीं लिए जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य: मतदाताओं ने अपने मत दे दिए हैं एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे।

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है। किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में खुशी-खुशी हिस्सा लेगी।”

गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण की वोटिंग के बाद देर शाम से तमाम न्यूज चैनल्स पर एग्जिट पोल आने और उन पर गर्मागरम बहस शुरू हो जाएगी। 4 जून को लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button