Chhattisgarh

विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन, मूणत ने तंबाखू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने की अपील

Share

रायपुर : 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी मेडिकोज द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 में एकदिवसीय नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत शामिल हुए।

इस दौरान मूणत ने कहा कि अगर स्वस्थ जीवन जीना है,तो तम्बाकू और उससे निर्मित पदार्थों को न कहना सीखना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से दी जाने वाली शिक्षा औऱ कार्यक्रम नाश मुक्ति अभियान में बेहद ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मूणत ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और वहां उपस्थित लोगों से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आइए, ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जन-जन को जागरूक करने का संकल्प लें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button