एक्सक्लूसिव : बीजेपी के पूर्व मंत्री के बड़े भाई ने सरकार के खिलाफ खोला अघोषित मोर्चा, पढ़े पूरी खबर

रायपुर। पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अघोषित मोर्चा खोल दिया है। जी हाँ हम ऐसा इस कारण कह रहे है क्योंकि उन्होंने सुरेश देवांगन नामक शख्स के पोस्ट पर टिपण्णी करते हुए लिखा कि देश में सभी सरकारों की मनमानी चल रही है, जनता कुछ बोल नहीं पा रही है, कोई जनप्रतिनिधि इनके खिलाफ बोलना चाहता है या आंदोलन करता है तो उसको ED और सीबीआई का डर दिखा कर चुप करा दिया जाता है, बिचारी मध्यम वर्गीय जनता इन नौकरशाहों और तानाशाहों के हाथों पिस रही है, और ये सारे नेता और नौकरशाह भ्रष्टाचार और जनता के पैसों से मजा कर रहे हैं, किसी नेता मंत्री को आम जनता की कोई परवाह नहीं है।
दरअसल सुरेश देवांगन ने अपने पोस्ट में लिखा था कि बिजली मौलिक आवश्यकता है, भाजपा ने उसी में रेट बढ़ा दिया है, पेट्रोल का दाम बढ़ाएं उसे एडजस्ट कर सकते हैं, ऊपर से राज्य सरकार के मंत्री बड़ी बेशर्मी से कहते हैं, थोड़ा सा ही तो बढ़ाया है। 3 साल बचे है, उसमें सुधार कर लेवें नही तो अगली बार सरकार में आने में कठिनाई है।
