ChhattisgarhNational

फुटबॉल लीग के तीसरे राउंड में रोमांचक मुकाबले

Share

रायपुर। वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के तीसरे राउंड में पांच रोमांचक रात्रिकालीन मुकाबले खेले गए। क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि सभी मैचों में खिलाड़ियों ने जोश, कौशल और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिन का पहला मुकाबला नरेश चैलेंजर्स और स्वर्ण शिल्पी ब्लास्टर्स के बीच खेला गया, जो कड़े संघर्ष के बावजूद 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरा मुकाबला फिल फाइटर्स और शराफत लायंस के बीच हुआ, जिसमें फाइटर्स ने अंतिम क्षणों में जीत हासिल की। शराफत लायंस की ओर से प्रणय ध्रुव ने 10वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई, लेकिन प्रदीप सोनी (35वां मिनट) और जर्सी नंबर 8 (44वां मिनट) के गोलों से फिल फाइटर्स ने 2-1 से मैच जीत लिया। तीसरे मैच में इंफिनिटी टाइगर्स ने बोर्नियो कैपिटल को 2-1 से हराया। बोर्नियो के ए. भार्गव राव ने 34वें मिनट में गोल किया, पर इंफिनिटी के सागर तांडी ने लगातार दो गोल (35वां और 37वां मिनट) दागकर टीम को जीत दिलाई। चौथे मैच में ब्रह्मविद एफसी ने जेएसएफ क्लब को 2-0 से पराजित किया। ब्रह्मविद की ओर से भोले ने 16वें मिनट में और सोहैब रब्बानी ने 39वें मिनट में गोल किया। दिन का अंतिम मुकाबला विला एफसी और मेट्स पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें विला एफसी ने गौरव कुमार के 20वें मिनट में किए गए शानदार गोल की बदौलत 1-0 से जीत दर्ज की। पाँचों मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने हर मुकाबले का रोमांच भरपूर आनंद उठाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button