राजधानी के इन होटलो में आबकारी छापा, हरियाणा का शराब जप्त
रायपुर। आबकारी विभाग की टीम ने शीतल इंटरनेशनल, होटल शेमरॉक ग्रीन, होटल ग्रैण्ड नीलम बार व विनार बार में दबिश दिया जहां से मदिरा का होलोग्राम नहीं होने पर जप्त किया गया। वहीं होटल शेमरॉक ग्रीन में हरियाणा का शराब परोसा जा रहा था जिसे भी जप्त किया गया।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विनार बार में निरीक्षण के दौरान 07 पेटी विदेशी मदिरा माल्ट में बार होलोग्राम नहीं होने पर प्रकरण दर्ज किया गया। शीतल इंटरनेशनल बार में 61 बडवाईजर प्रीमियम बीयर (650 मि.ली.), 29 बडवाईजर मैग्नम बीयर (650 मि.ली.), 43 बडवाईजर प्रीमियम केन बीयर (500 मि.ली.) एवं 06 बडवाईजर मैग्नम केन बीयर (500 मि.ली.) का स्टॉक अतिरिक्त तथा बार होलोग्राम नही थे। पूरी शराब जब्त कर ली गई है। होटल शेमरॉक ग्रीन, सेरीखेड़ी में परमिट व स्टॉक रजिस्टर्ड की जांच में 13 बोतल 300 मि.ली. जैगरमास्टर, 01 बोतल 300 मि.ली. ब्लैक एण्ड व्हाईट, 01 बोतल 540 मि.ली. ग्रे गूस वोदका, 01 बोतल 360 मि.ली. केमिनो टकिला, 01 बोतल 300 मि.ली. एंजल हैवन जिन नहीं मिला। उसकी जगह हरियाणा की शराब बेची जा रही थी। इस पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 34(1) (क), 59 क एवं 36 के अंतर्गत बार के स्वीकृत अभिकर्ता शैकल वोद्दार को मौके पर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। होटल ग्रैण्ड नीलम बार में बिना बार होलोग्राम का 64 बोतल स्प्रिंट और बिना बार परमिट के 115 बोतल विदेशी मदिरा माल्ट मिला। इसे जब्त किया। 3 जिलेट बार में निरीक्षण दौरान बार में 02 बार रूम एवं 02 स्टॉक रूम का संचालन करते पाये जाने पर एफ. एल. 3 होटल बार अनुज्ञप्ति लायसेंस शर्त 2 (क) का उल्लंघन होने प्रकरण कायम किया गया है।