New Delhi

Excise Policy Case: ईडी ने केजरीवाल को भेजा 9वां समन

Share

Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी ने नया समन जारी किया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. नये समन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को कोर्ट गए पहुंचे थे.

इससे बीजेपी नेताओं को जवाब मिल गया है जो यह कह रहे थे कि केजरीवाल कोर्ट और ईडी से भाग रहे हैं. दिल्ली के सीएम ने उनका बीजेपी नेताओं का मुंह बंद कर दिया.

आगे आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च की शाम ईडी द्वारा एक और समन मिला है. उन्होंने उनसे दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित कुछ जांच में शामिल होने के लिए कहा है. हमें ईडी के द्वारा दर्ज मामले की जानकारी नहीं है. अरविंद केजरीवाल को इस फर्जी मामले में तलब किया गया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button