ChhattisgarhCrime

आबकारी विभाग ने तीन महीने में तीसरी बार नकली होलोग्राम लगी शराब पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

Share

रायपुर। तीन महीने में तीसरी बार आबकारी विभाग ने नकली होलोग्राम के साथ शराब बेचते एक आरोपी को पकड़ने में सफल हुए हैं। आज आबकारी विभाग की टीम ने राजधानी में नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से 25 लीटर शराब जब्त की है, जिसे नकली होलोग्राम लगाकर बेंचा जा रहा था। इनमें से शोले ब्रांड की बोतलों पर स्टीकर भी नकली लगे मिले। आरोपी मनीराम टंडन कार क्रमांक CG04MZ5272 में अभनपुर थाने के ग्राम चंडी में नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेच रहा था। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम नेआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से टीम ने 25.92 बल्क लीटर नकली होलोग्राम युक्त देशी शराब जब्त की है। जिसकी बाजार कीमत 14,400 रुपये बताई जा रही हैं ।इस मामले में आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है। पिछले तीन महीनों में यह दूसरा मामला है। इसमें नकली होलोग्राम के ज़रिए अवैध शराब बेचने की कोशिश पकड़ी गई है। 22 मार्च को रायपुर में एक ढाबे और प्रिंटिंग शॉप पर छापा मारकर 40 हजार से अधिक नकली होलोग्राम स्टीकर, शराब बोतलों के लेबल और ढक्कन जब्त किए गए थे। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हैं। कुछ आरोपी बिहार फरार हो गए हैं।उनकी गिरफ्तारी बाकी है। इसी तरह

20 अप्रैल 2025 को बीरगांव के एक ढाबे में छापा मारकर संकटमोचन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 1460 नकली होलोग्राम, 1100 शराब लेबल और 105 बोतल के ढक्कन मिले। पूछताछ में सामने आया कि नकली होलोग्राम का काम भिलाई निवासी संदीप के लिए किया जा रहा था। जिससे उसकी पहचान 2013-14 में सिलतरा की एक शराब भट्टी में नौकरी के दौरान हुई थी। .

इसके बाद टीम बीरगांव के एक प्रिंटिंग शॉप पर पहुंची, जहां गणेश चौरसिया को 371 शीट (करीब 40,000 स्टीकर) काटते पकड़ा गया। गणेश ने बताया कि यह प्रिंटिंग रंजीत गुप्ता के ऑर्डर पर की गई थी, जो रेड की सूचना मिलते ही फरार हो गया। जांच में पता चला कि नकली होलोग्राम को सीरियल के अनुसार सेट करने और अलग-अलग प्रिंटिंग हाउस से टेम्पलेट्स प्रिंट कराने का काम किया जा रहा था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button