Chhattisgarh
कच्ची शराब के साथ आबकारी विभाग ने महिला को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार। जिले से एक खबर पर नजर डाला गया जहां महिला कच्ची महुआ शराब पकड़ी हुई थी। जिसके दौरानआबकारी विभाग की टीम ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के पश्चात् महिला के परिजनों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस घटन में सहायक आबकारी अधिकारी समेत टीम के सदस्य बाल-बाल बचे। पूरा मामला बलौदाबाजार स्थित सोनाखान का है जानकारी के अनुसार कसडोल आबकारी विभाग की टीम द्वारा 30 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला को ले जाते वक्त परिजनों ने टीम पर पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा भी किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
