ChhattisgarhRegion
जोन 3 को छोड़कर बाकी जगह अध्यक्षों के नाम तय

रायपुर। नगर निगम रायपुर के 10 जोन के लिए अध्यक्षों का निर्वाचन आज होना था,जिसमें पार्टी द्वारा तय नाम के आधार पर 9 जोन के नाम घोषित हो गए हैं जबकि जोन 3 का निर्वाचन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिए जाने की सूचना है। बता दें इनमें से जोन 2 में सभापति सूर्यकांत राठौड़ पदेन अध्यक्ष के रूप में पहले ही पदभार संभाल चुके हैं।
श्री गज्जू साहू
श्री सूर्यकांत राठौर
श्री मुरली शर्मा
श्री अम्बर अग्रवाल
श्री बद्री प्रसाद गुप्ता
श्रीमती स्वेता विश्वकर्मा
श्री प्रीतम सिंह ठाकुर
श्री गोपेश साहू
श्री सचिन मेघानी
