ChhattisgarhRegion
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शांति फाउंडेशन में मानसिक रोगियों के साथ मनाई होली

कोंडागांव। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। शुक्रवार को परिषद के पदाधिकारियों ने केंद्र में मानसिक रोगियों के साथ होली मनाई। पूर्व सैनिकों ने मरीजों को रंग-गुलाल लगाया और मिठाई खिलाई।
उन्होंने सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, विदित हो कि पूर्व सैनिक हर साल इस केंद्र में आते हैं। वे मानसिक रोगियों को अपनों की कमी महसूस न हो, इसलिए उनके साथ होली मनाते हैं। कार्यक्रम में बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव और परिषद के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतींद्र सलाम भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
