ChhattisgarhPoliticsRegion
दलदल सिवनी और अमलीडीह में ईवीएम हैंग, आधा घंटा प्रभावित रहा मतदान

रायपुर। शहरी सरकार चुनने के लिए निकाय क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। कई जगह ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान 30-45 मिनट की देरी से शुरू होने की खबर भी है। विद्या चरण शुक्ल वार्ड के दलदल सिवनी स्कूल के बूथ क्रमाक 4 और अमलीडीह स्थित शासकीय स्कूल में पोलिंग बूथ में वोटिंग मशीन हैंग हो गई इसके चलते आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे. मतदाता कतार में खड़ी होकर नाराजगी व्यक्त कर रहे।
