National

80 सीट जीत जाऊं तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं : सपा प्रमुख अखिलेश यादव

Share

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में संपन्न चुनावों में 37 लोकसभा सीटें जीतने के बावजूद मंगलवार को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में अपना अविश्वास दोहराया।

कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने ईवीएम पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, “मुझे कल भी ईवीएम पर भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है। अगर मैं 80 सीटें भी जीत जाऊं, तब भी मुझे भरोसा नहीं होगा।”

ईवीएम पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “…ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है भरोसा, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा…ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि ईवीएम से जीतने के बाद हम इसे हटाने की दिशा में काम करेंगे। ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है। जब तक ईवीएम खत्म नहीं हो जाती, समाजवादी समर्थक इस मुद्दे पर अड़े रहेंगे।”

अयोध्या में जीत पर
अखिलेश यादव ने मंदिर नगरी अयोध्या में भाजपा की जीत को भारत के परिपक्व मतदाताओं की लोकतांत्रिक समझ की जीत बताया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button