ChhattisgarhCrimeRegion

हेलमेट पहनने के बाद भी नहीं बच सका धीरज, हाईवा ने रौंदा

Share


भिलाई नगर। हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना सुरक्षित माना जाता है लेकिन आज सुबह खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलहा नाले के पास एक्टिवा सवार को हाईवा ने रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक धीरज कुमार भारती हेलमेट पहनकर गाड़ी चला था लेकिन हाईवा ने सिर को रौंदते हुए चला गया जिससे हेलमेट टूट गया और उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम धीरज कुमार भारती (22 वर्ष) रायपुर निवासी बताया जा रहा है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना आज सुबह की है, एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 2239 का चालक तेलहा नाले के पास एक कार से टकराया और सड़क पर गिर पड़ा, तभी पीछे से आ रहे हाईवा क्रमांक सीजी 23 सी 0484 ने उसे कुचल दिया। हाईवा का पहिया उसके सिर से ऊपर से निकला, जिससे हेलमेट टूट गया। सिर में गंभीर चोट के कारण एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरच्युरी में रखवा दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button