ChhattisgarhRegion

करोड़ों की लागत से बने बस स्टैंड का लोकार्पण के दो वर्ष बाद भी बसों का संचालन नहीं हुआ शुरू

Share


कोंडागांव।
जिला बनने के 12 वर्ष बाद कोंडागांव शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए 6.51 करोड़ रुपए की लागत से बने अंतरराज्यीय बस स्टैंड का लोकार्पण होने के दो वर्ष बाद भी बसों का संचालन शुरू नहीं होने से बंद पड़ा है। शाम होते ही यहां शराबखोरी और स्टंटबाजी का अड्डा बन जाता है। यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गया तो करोड़ो की लागत से बने नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड खंडहर में तब्दील हो जाएगा।
विदित हो कि नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड के लोकार्पण के दो वर्ष बाद वॉशरूम, टॉयलेट और दरवाजे टूट-फूट कर कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं। बस स्टैंड में बड़े स्क्रीन तो लगाए गए, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते असामाजिक तत्व बेखौफ होकर यहां आते-जाते हैं। शहरवासियों ने प्रशासन के समक्ष दो मांगें रखी है, जिसमें बस स्टैंड को जल्द शुरू किया जाए या फिर सीसीटीवी कैमरे लगाकर स्थायी केयरटेकर की नियुक्ति की जाए। इससे असामाजिक गतिविधियों पर रोक लग सकेगी।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार डे ने आश्वासन दिया है कि बस स्टैंड जल्द शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाएगा और स्थायी केयरटेकर की व्यवस्था की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button