तलाक के बाद भी कपल कर रहे एक-दूसरे के साथ डेट, साझा किया रोमांटिक फोटोज

ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि तलाक के बाद भी कपल एक-दूसरे के करीब आएं और एक साथ घूमें-फिरें, लेकिन इन दिनों ये देखने को मिल रहा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस अपने एक्स हसबैंड के साथ काफी वक्त बिता रही हैं। देखें इसकी झलकियां। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस चारू असोपा अपने अजीब रिश्ते को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों शादी में रहते हुए तलाक के बाद एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। दोनों के पर्सनल लाइफ पूरी तरह से सोशल मीडिया पर भी आ गई थी और किसी से भी उनके बीच दिक्कते छिपी नहीं रहीं, लेकिन अब दोनों तलाक के बाद एक बार फिर करीब आ रहे हैं। दोनों एक साथ वक्त गुजार रहे हैं और इतना ही नहीं दोनों एक साथ वेकेशन पर भी गए हुए हैं, जहां से कई रोमांटिक फोटोस दोनों ने साझा की हैं। इन झलकियों में चारू और राजीव की डेट नाइट की झलक देखने को मिली है।
