ChhattisgarhMiscellaneous
16 वर्षों बाद भी सर्वमंगला मंदिर ट्रस्ट का नहीं हो पाया गठन

कोरबा। मां सर्वमंगला मंदिर ट्रस्ट का गठन आज तक नहीं हो पाया है। इसके गठन के प्रक्रिया की शुरुआत वर्ष 2009 में हो गई थी । 23 सितंबर 2009 को इसका प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र में भी किया गया था। इसके बाद मंदिर की चल-अचल संपत्तियों का आकलन किया गया। लेकिनि इसके बाद प्रक्रिया रुक गई जो आज तक पूरी नहीं हो पाई है।
