ChhattisgarhCrimeRegion

तखतपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्र ने फेंका सहपाठी पर एसिड, दोषी 20 जनवरी तक निलंबित

Share


बिलासपुर। तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रैक्टिकल सत्र के दौरान कक्षा 11वीं के छात्र अयान अंसारी ने अपने सहपाठी ईसा राज की पीठ पर एसिड डाल दिया जिससे वह झुलस गई और उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्र आयन को 20 जनवरी तक के लिए निलंबित कर दिया है।
ईसा राज के पिता पी. बेनेट ने बताया कि यह घटना 8 जनवरी को दोपहर लगभग 1 बजे हुई जब प्रैक्टिकल चल रहा था। इसी दौरान कक्षा 11वीं के छात्र अयान अंसारी ने अपने सहपाठी ईसा राज की पीठ पर एसिड डाल दिया जिससे वह झुलस गई इस घटना के बाद, स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्रों के अभिभावकों के साथ चर्चा की और दोषी छात्र अयान अंसारी को 20 जनवरी तक निलंबित कर दिया है। प्रधानाचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तखतपुर के बीईओ, कामेश्वर बैरागी ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और वे स्कूल के प्राचार्य से इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button