नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीवेंकटेश्वर स्वामी की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कल

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम पटेलपारा में स्थित नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीवेंकटेश्वर स्वामी की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसिय कार्यक्रम जारी है। इस आयोजन के प्रथम दिवस गुरुवार को मंडपाच्छादन एवं महिलाओं द्वारा 211 कलशों से इंद्रावती नदी से जल लाकर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी का जलादिवासम किया गया। इसके बाद वेद स्वस्ति प्रतिष्ठा एवं गणपति पूजा-अर्चना योग शाला प्रवेश अखंड दीप स्थापना हुआ।
शुक्रवार को सुबह वेद स्वस्ति मंडप आराधना हवन धूपादिवासम, फलादिवासम, धान्यादिवासम, दीपादिवासम मंत्र पुष्प चतुर्वेदा सेवा जारी है। इसके बाद शनिवार को सुबह स्वस्ति मंडप आराधना, स्वस्ति विश्वावसु नाम संवत्सर चैत्र शुक्ल पूर्णिमा सुबह 11:12 मिनट पर हस्ता नक्षत्र युक्त मिथुन अभिजीत लग्न पुस्कांरस मुहूर्त पर श्रीमहागणपति, नवग्रह सहित वेंकटेश्वर यंत्र मूर्ति स्थापित प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त दीप 1 बजे होगा। इसके बाद वेंकटेश्वरा स्वामी कल्याणोत्सव पूजा अर्चना तीर्थ प्रसाद वितरण होगा।
गौरतलब है कि बीजापुर जिले में भोपालपटनम नगर के पटेल पारा में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर समिति के सौजन्य से वेंकटेश्वर स्वामी भगवान का पहले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तीन दिनों तक लगातार महा भंडारा का आयोजन जन सहयोग से किया जा रहा है। श्रीवेंकटेस्वरा स्वामी मंदिर में स्थापना के लिए सभी मूर्तियों को दानदाता द्वारा प्रदाय किया गया है। श्रीवेंकटेस्वरा स्वामी की मूर्ति तिरुपति बालाजी टेंपल द्वारा भेंट किया गया है, साथ ही गणेश, गरुड़, द्वारपाल की दो मूर्ति, नवग्रह के नव मूर्तियां सभी भक्तों द्वारा प्रदाय किया गया है।
