ChhattisgarhCrime 
 ईओडब्ल्यू पूर्व आबकारी आयुक्त दास को कोर्ट में किया पेश

रायपुर। बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के साथ अन्य आरोपी नितेश पुरोहित और यश पुरोहित को ईओडब्ल्यू ने आज विशेष कोर्ट में पेश किया। ईओडब्ल्यू निरंजन दास का रिमांड मांग सकती है।
गौरतलब है कि आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को बहुचर्चित शराब घोटाले में बीते दिनों हिरासत में लिया था। जांच एजेंसियों के अनुसार निरंजन दास ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, अनवर ढेबर और अन्य के साथ मिलकर सिंडिकेट चलाया।
जांच में यह भी उजागर हुआ कि निरंजन दास ने सिंडिकेट के साथ मिलकर झारखंड की आबकारी नीति में बदलाव की साजिश रची, जिससे वहां के खजाने को भारी नुकसान हुआ।
 
 




