
श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष अब तक के सबसे अधिक श्रद्धालुओं के साथ आगे बढ़ रही है। 14 लाख 53 हजार 827 से अधिक तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं, जो पिछले वर्ष के कुल आंकड़े 14 लाख 35 हजार 341 को पार कर चुका है। प्रशासन ने खराब मौसम को यात्रियों की राह में बाधा नहीं बनने दिया है, हर संवेदनशील रूट पर तैनात टीमें, सड़कों की तत्काल मरम्मत, और यात्रा मार्गों पर जेसीबी की उपलब्धता ने यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया है। इसके अलावा, धामों में पर्याप्त ठहरने की व्यवस्था, मार्गों पर एसडीआरएफ की तैनाती और ठंड बढ़ने पर अलाव की सुविधा यात्रियों के अनुभव को और भी सुखद बना रही है। कपाट बंद होने में अभी डेढ़ माह का समय बाकी है, ऐसे में यह संख्या नया कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है।
