ChhattisgarhCrimeRegion

मामूली विवाद से नाराज छोटे भाई ने सोते हुए बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Share


दंतेवाड़। जिले के गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम कमलापदर में छोटे भाई ने मामूली कहा-सुनी के बाद अपने बड़े भाई की धान कूटने वाले मूसल से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी छोटा भाई मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आज मंगलवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले को विवेचना में लेकर आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि ग्राम कमलापदर निवासी 45 वर्षीय मंगलू कुंजाम बीती रात अपने छोटे भाई पिंगड़ू उर्फ रवि कुंजाम के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहा था। इस दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पिता को दोनों भाइयों को अलग करना पड़ा। छोटे भाई को बड़े भाई की बात इतनी बुरी लगी कि उसने सोमवार देर रात को कमरे में सो रहे मंगलू पर हमला बोल दिया। पिंगड़ू ने धान कूटने वाले मूसल से अपने बड़े भाई के सीने पर वार कर दिया। इस खौफनाक हमले में मंगलू कुंजाम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद छोटा भाई पिंगड़ू उर्फ रवि कुंजाम घटना स्थल से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए इलाके में नाकेबंदी कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button