ChhattisgarhCrime

जनपद कार्यालय में कमीशन को लेकर भिड़े इंजीनियर- ठेकेदार

Share

कांकेर | दुर्गूकोंदल ब्लॉक के जनपद पंचायत कार्यालय में सब इंजीनियर बुद्ध पाल वासनिक और एक ठेकेदार के बीच कमीशन के पैसों को लेकर विवाद हो रहा है | 9 लाख 50 हजार रुपये के काम के बदले सब इंजीनियर वासनिक ने ठेकेदार से ₹50 हजार कमीशन की मांग की थी| ठेकेदार ने पहले ही ₹10 हजार दिए थे, लेकिन बाकी रकम पर बात नहीं बनने पर नाराज वासनिक ने उसी वक्त ₹10 हजार लौटाते हुए ठेकेदार से कहा कि वह अब उसका पीछा छोड़ दे| इसका वीडियो वायरल हो रहा है | इस दौरान वहां पर कई कर्मचारी और पूर्व अध्यक्ष संतो गावड़े मौजूद थी| उनके सामने खुलेआम कमीशन की लेन-देन की बात और अपशब्दों का प्रयोग हो रहा था | गौरतलब है कि इंजीनियर वासनिक के खिलाफ पहले भी शिकायतें की गई थी | जाँच के लिए जिला मुख्यालय से दो अधिकारी आए थे, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के लौट गए| .

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button