
पटना। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पटना में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान 11 करोड़ 64 लाख रुपए कैश बरामद किया। भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) तारणी दास सहित चार अन्य पदाधिकारी के ठिकाने पर छापे मारी हुई।
बताया जा रहा है कि अधिकारियों को बेनामी लेनदेन और अवैध लेन-देन से जुड़ी बड़ी मात्रा में बेहिसाब कैश के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। पटना में स्थित सीक्रेट बंगले में घुसने पर कथित तौर पर कई कमरों में रखे नोटों की भारी मात्रा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए
