नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक हथियार व विस्फोटक बरामद
बीजापुर। मद्देड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत बंदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में रविवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सलियों को सुरक्षाबलों के जवानों ने ढेर कर दिया है। सर्चिंग में अब तक 3 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ है। मारे गये नक्सलियों के शव के साथ मुठभेड़ स्थल से ऑटोमेटिक हथियार सहित अन्य हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री बरामद हुआ है द्य बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से 3 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ है, मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नेशनल पार्क के जंगल में नक्स्लियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बल की टीम नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 11 जनवरी को अभियान पर रवाना हुई थी । सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों को अपनी ओर बढ़ता देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सलियों को ढेर कर उनके शव बरामद कर लिए गये हैं, शव के साथ ऑटोमेटिक हथियार सहित अन्य हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री भी बरामद किए गये हैं। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ रविवार सुबह मुठभेड़ में जिन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, उनमें से कुछ 8 लाख के ईनामी डीव्हीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) कैडर के हो सकते हैं।