Chhattisgarh
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 9 माओवादी ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सलाइट इलाके में एक बार फिर से पुलिस फोर्स एक्टिव हो गई है। जहां बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस फोर्स ने इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को ढेर किया है।
नक्सलियों के खिलाफ दंतेवाड़ा में ऑपरेशन
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि ”2 सितंबर को बीजापुर दंतेवाड़ा सीमा पर किरंदुल थाना क्षेत्र में पश्चिम बस्तर डिवीजन, दरभा डिवीजन और पीएलजीए कंपनी नंबर दो की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी, सीआरपीएफ की टीम संयुक्त सर्चिंग अभियान की गई है.आज नक्सलियों ने फायरिंग किया तो जवाबी कार्रवाई की गई. 9 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ है.