Uncategorized

बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के 2 आरोपियों का एनकाउंटर

Share

बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बहराइच से आ रही है, जहां पुलिस और एसटीएफ ने रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले दो आरोपियों को मार गिराया है। दोनों बदमाश नेपाल भागने की फिराक में थे, तभी इसकी जानकारी पुलिस और एसटीएफ को लग गई। पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों ने गोली चला दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सरफराज और फहीम का एनकाउंटर कर दिया।

दरअसल, बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र स्थित मंसूर गांव में पिछले दिनों रामगोपाल मिश्रा दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जुलूस जब एक समुदाय विशेष के मोहल्ले से होकर गुजर रहा था, तभी दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था। इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई थी।

इसी दौराम रामगोपाल को एक मकान की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे बहराइज में हिंसा की आग फैल गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो गए थे हालांकि पुलिस हत्यारों को तलाश कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दो आरोपियों सरफराज और फहीम का एनकाउंटर कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button