National

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, आर्मी कैप्टन शहीद

Share

Jammu and Kashmir : डोडा जिले में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए, जबकि चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि मुठभेड़ में चार आतंकियों के ढेर होने की आशंका है। डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले कैप्टन 48 राष्ट्रीय राइफल्स से थे।

भारतीय सेना ने कहा कि भारी गोलीबारी के बीच आतंकियों की तलाश जारी है। ऑपरेशन के दौरान युद्ध जैसे भंडार बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप और डोडा जिले के असर के बॉर्डर के जंगलों में छिपे हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मंगलवार की शाम सुरक्षाबल उसे कमरे में पहुंचे, जहां यह आतंकी आराम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने हथियार और गोला बारूद वहां पर रखा हुआ था।

इस दौरान सुरक्षाबलों को देखकर आतंकियों होश उड़ गए और उन्होंने अंधाधून फायरिंग करना शुरू कर दिया । जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। सुरक्षाबलों से अपने आप को घिरते देख आतंकवादियों मौके तुरंत भगे। सेना के जवानों ने गोला-बारूद और घटनास्थल से बरामद हथियार को रिकवर कर लिया है। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन अपने पैर पसार रहे हैं। अभी तक ज्यादातर आतंकी हमले घाटी में देखे जाते थे, लेकिन अब जम्मू में भी आतंकी एक्टिव हो गए हैं। सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला करने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button