कर्मचारी संघ ने अत्यधिक ठंड के चलते स्कूल समय में परिवर्तन की मांग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने अत्यधिक ठंड और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए बस्तर जिले में प्रात: कालीन स्कूलों के समय में तत्काल परिवर्तन की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर बस्तर को पत्र प्रेषित कर विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील की।
प्रदेश महामंत्री ने पत्र में उल्लेख किया कि बस्तर जिले में कई विद्यालय दो पाली में संचालित होते हैं, जिनमें प्रथम पाली का समय प्रात: 7:30 से 11:30 तक निर्धारित है। वर्तमान में प्रात: 7 बजे तक क्षेत्र में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड रहती है, जिससे छोटे बच्चों के लिए इस समय स्कूल पहुंचना स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है। उन्होंने कहा कि ठंड एवं दृश्यता की समस्या के कारण शिक्षकों को भी विद्यालय पहुँचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रात:कालीन पाली का समय 7:30 बजे के स्थान पर 8:30 बजे करने का आदेश जारी किया जाए, ताकि शीतलहर के प्रभाव से होने वाली संभावित समस्याओं से बचाव हो सके।







