ChhattisgarhRegion

पॉवर कंपनी से एके धर, जयेश बोन्डे व डी.एस.भगत की भावभीनी विदाई

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज से तीन उच्च अधिकारी सहित 10 कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों में कार्यपालक निदेशक एस.एंड पी. (डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) श्री अंजन कुमार धर, कार्यपालक निदेशक (सिविल) उत्पादन श्री जयेश बोन्डे एवं मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) श्री धरम साय भगत को सेवाभवन में पॉवर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव तथा प्रबंध निदेशकगण द्वारा सम्मानित कर विदाई दी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री यादव ने अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा की एवं उनके योगदान को पॉवर कंपनी के हित में बताया। उन्होंने कहा कि तीनों सेवानिवृत हो रहे अधिकारियों की विदाई से कंपनी में अनुभवी कर्मियों की कमी महसूस होती है। अधिकारीगण सेवा में रहते हुए भी अपने ज्ञान व तकनीकी कौशल को बढ़ाते रहे हैं जिससे कंपनी को समय-समय पर लाभ मिलता रहा है।
कार्यक्रम में एमडी (जनरेशन) श्री एस.के.कटियार, एमडी (टांसमिशन) श्री आर.के.शुक्ला, एमडी (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री भीम सिंह कंवर ने भी सेवानिवृत्त अधिकारियों की सुखद भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। लोड डिस्पैच सेंट्रल आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में बिलासपुर में पदस्थ अधीक्षण अभियंता श्री चंद्र मोहन बाजपेयी, कार्यपालक निदेशक (वित्त) के निज सचिव श्री उपेंद्र कुमार साहू, निज सचिव श्री ईश्वर साहू, रायपुर के कनिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) श्री पवन कुमार देवांगन, धन्नालाल मंडावी एवं भिलाई के रामेश्वर प्रसाद चंद्राकर तथा जगदलपुर की सिविल परिचारक श्रेणी-एक श्रीमती समला वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी श्री गोविंद सिंह पटेल द्वारा किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button