Chhattisgarh

ईमेल आईडी और पासवर्ड लीक होने का खतरा, तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह

Share

मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने एक अहम एडवाइजरी जारी करते हुए चेतावनी दी है कि देशभर के करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की ईमेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के हाथ लग चुके हैं। हाल ही में सामने आए बड़े डेटा लीक के बाद पुलिस ने सभी यूजर्स को तुरंत अपने ईमेल और उससे जुड़े सभी अकाउंट्स के पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। साइबर पुलिस के मुताबिक अगर ईमेल अकाउंट हैक हो जाता है तो उससे जुड़े सोशल मीडिया, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य ऐप्स भी खतरे में आ सकते हैं, जिससे साइबर ठगी और निजी डेटा चोरी की आशंका बढ़ जाती है। स्टेट साइबर पुलिस के एसपी प्रणय नागवंशी ने कहा कि यह चेतावनी डर फैलाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को समय रहते सतर्क करने के उद्देश्य से जारी की गई है और पासवर्ड बदलने के साथ-साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करना तथा हर सेवा के लिए अलग-अलग मजबूत पासवर्ड रखना सबसे सुरक्षित उपाय है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button