ChhattisgarhCrimeRegion

1 करोड़ के इनामी सीसीएम रामधेर सहित 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share


राजनंदगांव। नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत खैरागढ़ जिले में सक्रिय सीसीएम मेंबर रामधेर मज्जी सहित 11 नक्सलियों ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 6 महिला नक्सली भी शामिल थी।
यह सामूहिक आत्मसमर्पण खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र में 7-8 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ। सभी नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के समक्ष अपने-अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया। आज सुबह कुम्ही गांव में आत्मसमर्पण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई।
आत्मसमर्पण करने वालों में सबसे बड़ा नाम सीसीएम रामधेर मज्जी का है, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। रामधेर मज्जी लंबे समय से नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल था और कई गंभीर नक्सली घटनाओं में उसका नाम सामने आ चुका है। सरेंडर करने वालों में सीसीएम, डीवीसीएम, एसीएम और पीएम स्तर के नक्सली भी शामिल हैं। सीसी मेंबर रामधेर मज्जी के सरेंडर के बाद माना जा रहा है नक्सलियों का एमएमसी जोन लगभग खत्म हो गया।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली और बरामद हथियार
रामधेर मज्जी – सीसीएम – एके47
चंदू उसेंडी – डीवीसीएम – 30 कार्बन
ललिता – डीवीसीएम – कुछ नहीं
जानकी – डीवीसीएम – इंसास
प्रेम – डीवीसीएम – एके47
रामसिंह दादा – एसीएम – 303
सुकेश पोट्टम – एसीएम – एके47
लक्ष्मी – पीएम – इंसास
शीला – पीएम – इंसास
सागर – पीएम – एसएलआर
कविता – पीएम – 303
योगिता – पीएम – कुछ नहीं

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button