ChhattisgarhCrime

बीमार होने से हाथी हुआ आक्रामक, ग्रामीण को कुचलकर मार डाला

Share

गरियाबंद। उदंती सीता नदी अभयारण्य के तौरेगा रेंज में पिछले 20-25 दिनों से बीमार हाथी घूम रहा है। मुंह में तकलीफ होने के कारण वह खाना नहीं खा पा रहा है। भूख के चलते वह आक्रामक हो गया है। बीती रात उसने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। वन विभाग की टीम ने बीमार हाथी पर नज़र रखे हुए है। वह दल से बिछड़ गया है। वह नेशनल हाईवे के आसपास ही घूम रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों को मुनादी करवा कर जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है। शनिवार रात कोदोमाली गांव में एक ग्रामीण को आक्रमक हाथी ने कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान जंगल सिंह 48 के रूप में हुई है। वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गई है।

उदंती सीता नदी अभयारण्य के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि हाथी पिछले 20-25 दिनों से बीमार है। वन विभाग की टीम ने उसका इलाज भी किया था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अब डॉक्टरों की एक विशेष टीम को मौके पर बुलाया गया है। ट्रैंकुलाइज कर इलाज करने की अनुमति मांगी गई है। वर्तमान में हाथी को आहार के माध्यम से दवाएं दी जा रही हैं ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। जब तक फिजिकल टेस्ट नहीं हो जाता, बीमारी के सही कारणों का पता नहीं चल पाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button